झुंझुनू में खेमी सती मंदिर में आर एस एस प्रमुख मोहन भागवत 7 तारीख को आ सकते हैं सभी झुंझुनू Rss कार्यकर्ता कर रहे स्वागत की तैयारी
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत झुंझुनू संघ की राष्ट्रीय स्तरीय बैठक में शामिल होने 7, 8 व 9 जुलाई के लिए झुंझुनू आगमन की खबरें आ रही हैं इसी और जयपुर प्रांत से भी बड़ी संख्या में आर एस एस कार्यकर्ता झुंझुनू आएंगे।
Rss की राष्ट्रीय बैठक जो की खेमी सती मंदिर में आयोजित होगी जोकि 7, 8 व 9 जुलाई, बैठक में संघ के सर कार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले,सह सर कार्यवाह कृष्ण गोपाल, सीआर मुकंद, मनमोहन वैद्य, अरुण कुमार, रामदत्त समेत और भी संघ के राष्ट्रीय स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे।
संघ प्रमुख के झुंझुनू दौरे को लेकर कार्यकर्ता तैयारियों में लग गए हैं दूसरी ओर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी भी उनकी सुरक्षा की तैयारियों मैं जुट गए हैं खेमी सती मंदिर परिसर में सुरक्षा का कड़े इंतजाम किया जा रहा है
![]() |
आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत झुंझुनू आ रहे हैं |