फाल्ट ठीक करने आए कर्मचारी की हुई मौत
जुलाई 03, 2022
0
खबर झुंझुनू के किसान कॉलोनी की है फाल्ट ठीक करने आए बिजली कर्मचारी अनिल कुमार की करंट लगने से हुई मौत, अभी तक बिजली निगम के अधिकारियों नहीं ली कोई सुध
झुंझुनू के बिजली निगम में ठेके पर कर्मचारी अनिल कुमार की करंट लगने से हुई मृत्यु।
अनिल(25) पुत्र देवकरण सिंह ग्राम कोलिंडा, मृतक का शव अभी बीडीके हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखा गया है। अनिल के परिजनों का आरोप है कि सूचना के बाद भी बिजली निगम का कोई भी अधिकारी हॉस्पिटल नहीं पहुंचा है। कोतवाली पुलिस को जैसे ही सूचना लगी वह भी हॉस्पिटल पहुंच ।
घटना झुंझुनू शहर में किसान कॉलोनी के किसान द्वार के पास बिजली लाइन में फाल्ट होने की सूचना पर बिजली निगम में काम कर रहे अनिल अपने साथियों के साथ पार्ट निकालने के लिए पहुंचे।
जब अनिल बिजली के पोल पर चढ़कर लाइन का फाल्ट देख रहे थे उसी समय करंट लगने के कारण वे नीचे गिर गए और दीवार से टकराकर घायल हो गए। इसी दौरान स्थानीय लोगों ने घायल अनिल को झुंझुनू के बीडीके हॉस्पिटल मैं लेकर गए।
वाह थोड़ी देर बाद डॉक्टरों ने अनिल को मृत घोषित कर दिया।
मृतक अनिल का शव झुंझुनू के बीडीके हॉस्पिटल में मोर्चरी में रखा गया है और उसके बाद परिजनों को सूचना दी गई है।
अनिल का पोस्टमार्टम परिजनों के आने के बाद करवाया जाएगा।
Tags