बेटा मिलने पर पिता के आंखों से निकले आंसू
जुलाई 03, 2022
0
खबर खापड़वास (झज्जर) निवासी प्रीति सिंह जाट की शादी बेरला निवासी सुमन के साथ हुई ।दोनों के एक लड़का और लड़की है, जतिन और जिया।
पति पत्नी के बीच मनमुटाव रहने के कारण फरवरी 2022 में सुमन ने अपने पति के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज करें।
और पति पत्नी अलग अलग बेटी अपनी मां के साथ रहने लगी और बेटा अपने पिता के साथ।
सुमन ने अपने बेटे की कस्टडी लेने के लिए चिड़ावा एसडीएम से मांगी। उस पर चिड़ावा एसडीएम ने सुमन को उसके बेटे जतिन की कस्टडी दे दी।
यह फैसला चिड़ावा एसडीम कोर्ट ने 29 जून को दिया था जिससे पिता और पुत्र दोनों अलग-अलग से गए। पिता इस सदमे से वहीं पर बेहोश हो गए। फिर हो गई फिर शनिवार को उसके पिता ने एडीजे कोर्ट में अपने पुत्र जतिन कस्टडी वापस मांगने हेतु अपील की थी।
प्रीत सिंह अपने वकील के साथ झुंझुनू एडीजे कोर्ट में पहुंचे और कोर्ट में वकील ने प्रीत की बात सुनी और एडीजे आशुतोष कुमावत ने मामले को सुनकर प्रीत सिंह के पक्ष में फैसला सुनाया एसडीएम कोर्ट को और प्रीत प की पत्नी सुमन को आदेश दिया कि बेटे की कस्टडी तुरंत उसके पिता को सौंपी जाए।
एसडीएम के आदेश के बाद पिता और बेटे दोनों दूर हो गए थे एक तरफ जहां बेटा बेचैन हो गया था वहीं दूसरी और पिता भी बेहोश हो गए थे और बेटा भी अपने पिता और दादा के साथ रहना चाहता था और एडीजी के फैसले के बाद जब जतिन की कस्टडी उसके पिता को वापस दी गई तो प्रीत की आंखों से आंसू निकल गए।
प्रीत क्या यह यह वाक्या देखकर हर किसी के आंखें नम हो गई थी
Tags